Getting your Trinity Audio player ready...
|
– श्यामदत्त चतुर्वेदी:
हेलो..हेलो आवाज नहीं आ रही है। भाई थोड़ा जोर से बोलना। अरे यार कब से मैसेज भेजा है नेटवर्क के चक्कर में जा ही नहीं रहा है। भारत में ज्यादातर लोगों का मोबाइल नेटवर्क को लेकर यही रोना रहता है। इसी कारण कई बार बहुत से काम भी रुक जाता है। इस समस्या का सबसे अधिक सामना ग्रामीण भारत के लोग करते हैं। इसी का समाधान खास सर्विस के जरिए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने करने की कोशिश की है। इससे अब दूरदराज इलाकों में बिना टेलीकॉम नेटवर्क के कॉल, मैसेज और यहां तक यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करना संभव होगा।
भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश की पहली डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लॉन्च की है। इस नई पहल का उद्देश्य डिजिटल विभाजन समाप्त करना और देश के दूरदराज व पिछड़े इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा प्रदान करना है। जिससे देश के हर नागरिक को इंटरनेट और टेलीकम्यूनिकेशन की आजादी मिल पाएगी। आइये जानें BSNL की D2D सर्विस क्या है और ये कैसे काम करती है?
सैटेलाइट तकनीक का उपयोग
इस सेवा में उन्नत सैटेलाइट तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सीधे उपयोगकर्ताओं के डिवाइस तक पहुंचाई जा सकती है। इसके लिए पारंपरिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता नहीं होती। यानी इस सेवा में उपयोगकर्ताओं को मोबाइल टावर नेटवर्क पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए दूरदराज के इलाकों में बिना टेलीकॉम नेटवर्क के कॉल, मैसेज और यूपीआई जैसी सेवाओं का लाभ मिलेगा।
BSNL और DoT ने दी जानकारी
भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) ने ट्विटर पर इस सेवा की घोषणा की। हालांकि, सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी Apple ने iPhone 14 मॉडल्स में इसे पेश किया था। हालांकि, यह पहली बार है जब यह सुविधा आम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई गई है।
BSNL ने बताया कि यह सेवा उपयोगकर्ताओं को उन परिस्थितियों में आपातकालीन कॉल और SOS संदेश भेजने की अनुमति देगी जब सेलुलर या वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त उपयोगकर्ता इन परिस्थितियों में UPI पेमेंट भी कर सकेंगे। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह सेवा गैर-आपातकालीन कॉल या SMS के लिए भी उपलब्ध होगी या नहीं।
D2D सर्विस के लाभ
हाई-स्पीड इंटरनेट: यह सेवा तेज इंटरनेट प्रदान करती है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन कार्य कर सकते हैं।
व्यापक कवरेज: सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से सेवा देश के सबसे दूरदराज इलाकों तक भी पहुंच सुनिश्चित करती है।
विश्वसनीय कनेक्टिविटी: यह सेवा मौसम की परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना, निर्बाध और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
सस्ती योजनाएं: BSNL ने इस सेवा को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए किफायती योजनाएं पेश की हैं।
2023 में हुआ था परीक्षण
इसे BSNL ने इस सेवा को अमेरिकी कंपनी Viasat के साथ साझेदारी में विकसित किया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 में BSNL और Viasat ने इस तकनीक का प्रदर्शन किया। इसके तहत कस्टम Android डिवाइस का उपयोग करके दो-तरफा मैसेजिंग और आपातकालीन (SoS) संदेश भेजने में सफलता प्राप्त की गई थी।
डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम
BSNL की यह नई सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में डिजिटल क्रांति को एक नई दिशा देगी। यह न केवल दूरदराज के क्षेत्रों को इंटरनेट से जोड़ने में मददगार साबित होगी, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी उपयोगकर्ताओं को राहत प्रदान करेगी। डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यह पहल न केवल ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को कनेक्टिविटी से जोड़ेगी, बल्कि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी मजबूत करेगी।