#स्पोर्ट्स

ट्विटर ट्रेंड में उलझा ‘हिटमैन’, रिटायरमेंट तक पहुंची बात!

Dayitva Media Rohit Sharma Thumbnail
Getting your Trinity Audio player ready...

– साहिल सिंह:

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे हर गली, हर कूचे में खेला जाता है और पसंद भी किया जाता है। इसके साथ ही हर बच्चे के मन में क्रिकेटर बनने का और अपने आप को सचिन और विराट की तुलना में आंकने की होड लग जाती है। हर कोई अपने आप को क्रिकेट का बहुत बड़ा एक्सपर्ट समझने लगता है। इस देश में क्रिकेट एक ऐसा खेल हो गया है, जिसके बारे में सबको सब कुछ पता होता है। भले ही उसने अपने पूरे जीवन में बैट ना पकड़ा हो पर उसको टीवी में देखकर इतने दूर से यह बताने में बहुत गर्व महसूस होता है कि इस खिलाड़ी से यह शॉट या यह गेंद सही से नहीं खेली या फेंकी गई है। बहरहाल इस एक्सपर्ट बाजी के चलते कई बार बड़े-बड़े खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए इस जाल में फंसते हैं। हालांकि उनको इस बात से खासा असर नहीं पड़ता पर उनके फैंस उस ट्रेंड को सही या गलत सिद्ध करने में जुट जाते है।

सोशल मीडिया का यह ट्रेंड है या फिर जुमले बाजी, जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो उसके नाम पर हैशटैग रिटायर, हैशटैग बॉयकॉट चलने लगता है। पर वही क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करें तो हिटमैन शर्मा, किंग कोहली जैसे हैशटैग चलते हैं। यह हैशटैग ऐसे बदलते है जैसे एक नेता चुनाव के समय एक दल छोड़कर दूसरे पक्ष में जाकर कभी-भी खड़ा हो जाता है। इस ट्रेंड के शिकार तो सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे बहुत से बड़े खिलाड़ी भी हुए और दूसरी तरफ संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी के लिए भी सहानुभूति वाला हैशटैग चलाया गया।

कप्तान रोहित शर्मा हुए शिकार

भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। तीसरा टेस्ट चल रहा है। पहले टेस्ट में भारत ने कंगारुओं के खिलाफ 295 रन से जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी। इस सबके बीच कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक सोशल मीडिया ट्रेंड चलाया जा रहा है। “Rohit Should Retire” ( रोहित को रिटायर हो जाना चाहिए) इस नाम से ट्रेंड चलाया जा रहा है।

क्या कारण है रिटायरमेंट वाले ट्रेंड का

Rohit Should Retire ट्रेंड इस लिए चलाया जा रहा है क्योंकि इस वक्त चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैच में कप्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा का बल्ला अब तक के सीरीज में शांत नजर आया। पहला टेस्ट मैच रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे, उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। दूसरे टेस्ट में जब रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में वापसी की तो उनका बल्ला नहीं बोला। दूसरे टेस्ट के पहले इनिंग में 37 रन, दूसरी पारी में महज 7 रन बनाए। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए।

आंकड़ों की बयानबाजी

रोहित शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले है और 704 रन 30.29 के औसत से बनाए हैं। नीचे दिए गए टेबल में सारे आंकड़े विस्तार से बताए गए हैं।

क्या हिटमैन को रिटायर होना चाहिए?

रोहित से हिटमैन का सफर

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपनी पहली डबल सेंचुरी लगाई, इस मैच में उन्होंने 16 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। एक इवेंट में रोहित शर्मा ने हिटमैन नाम के पीछे की कहानी बताते हुए कहा कि “साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने वनडे में अपनी पहली डबल सेंचुरी लगाई। इस मैच में मैंने 16 छक्के जमाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। इसके बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में किसी एक इंसान ने मुझसे कहा कि आप हिटमैन हैं और फिर रवि शास्त्री ने ऑन एयर ‘द हिटमैन’ नाम से बुलाया।”

फैंस का प्यार

एक खिलाड़ी के लिए फैंस का प्यार बहुत मायने रखता है, उससे उन्हें एक पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि हम उनके फैंस है उनके फेंस यानी उनका मुश्किल वक्त को या उनका अच्छा वक्त हो, हमें कोई भ्रामक चीज नहीं फैलानी चाहिए। और ना ही किसी फिजूल से ट्विटर ट्रेंड पर भरोसा कर किसी का पक्ष लेना चाहिए। एक खिलाड़ी के लिए फैंस का प्यार उतना ही जरूरी है जितना कि उसके के लिए उसका खेल है।

Author

  • साहिल सिंह

    पढ़ने-लिखने में इतनी खुशी मिली कि कब किताबों से इश्क़ हो गया, पता ही नहीं चला। इस किताबों के प्रेम ने मुझे कब खबरों की दुनिया में ला खड़ा किया, यह भी समझ नहीं पाया। किताबें मेरी माशूका हैं, तो पत्रकारिता मेरी बेगम। इन दोनों के बीच मैंने अपने सफर की शुरुआत दायित्व मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारी और जुनून के साथ की है। मुझे उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ आपको पसंद आएगा।

    View all posts

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *