#दुनिया

बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी माफी, ट्रंप बोले- वो दिन भी याद करो

Dayitva Media Biden Story
Getting your Trinity Audio player ready...

– साहिल सिंह:

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। तब तक तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ही हैं। बाइडेन ने इस बीच एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडेन को प्रेसिडेंशियल पार्डन यानी राष्ट्रपति क्षमादान दिया है। बता दें कि जो बाइडेन का कार्यकाल लगभग महीना भर ही बचा है। इसके बावजूद उनका यह निर्णय उन्हें विवादों में ले आया है।  

जो बाइडेन के इस कदम ने विवाद पैदा कर दिया है, क्योंकि बाइडेन ने इसे पहले इस तरह का क्षमादान देने से इनकार किया था। उनका बेटा हंटर बाइडेन दो आपराधिक मामलों में सजा का सामना कर रहा था। राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से तर्क दिया गया कि हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे हैं। 

क्या कहता है अमेरिकी संविधान?  

अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चाहें तो किसी का भी अपराध माफ कर सकते हैं या उसकी सजा कम कर सकते हैं। बस महाभियोग को छोड़कर ये शक्ति सब आरोपों पर लागू होती है। इस मामले में राष्ट्रपति से पूर्ण और बिना शर्त माफी दी गई है। हंटर बाइडन को जनवरी 2014 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच किए गए सभी संघीय अपराधों में सजा से छूट मिल गई है। यह एक ऐसी कानूनी माफी है जो भविष्य में होने वाले किसी भी सजा को समाप्त कर देती है। इसी के साथ ही सार्वजनिक तौर पर कोई भी चुनाव लड़ने और वोट देने के अधिकारों को बहाल करती है।   

हंटर बाइडेन पर आरोप क्या थे?  

राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे पर दो संघीय आपराधिक मामले चल रहे थे और उन्हें दोषी भी करार दिया गया है। इस महीने के अंत में हंटर बाइडेन को सजा भी होने वाली थी। जिससे राष्ट्रपति बाइडेन ने उन्हें बचा लिया है। हंटर को बंदूक रखने के लिए भ्रामक जानकारी देने और साथ ही टैक्स चोरी के मामले में सजा होने वाली थी। बंदूक खरीदने के वक्त गलत जानकारी देने के मामले में उन्हें जून में दोषी ठहराया गया था। जबकि सितंबर में टैक्स चोरी के अन्य मामले में हंटर ने अपराध स्वीकार किया था और इसकी भी सजा होनी थी। अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार होगा कि किसी वर्तमान राष्ट्रपति के बेटे को किसी मामले में दोषी करार दिया गया है।  

राष्ट्रपति बाइडेन ने क्या कहा  

जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में एक सरल सिद्धांत का पालन किया है। वे हमेशा निष्पक्ष रहेंगे। इसके साथ ही कहा, ‘ मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं। मेरा यह भी मानना है कि कच्ची राजनीति ने इस न्यायिक प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है। इससे न्याय का हनन हुआ है। जब मैंने यह निर्णय ले लिया है तो इसमें देरी करने का कोई मतलब नहीं था।’ 

डोनाल्ड ट्रंप का बयान  

क्षमादान को लेकर बाइडेन की आलोचना करने वालों में नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल हैं। ट्रंप ने इसे ‘शक्तियों का दुरुपयोग और इंसाफ़ का गला घोंटना’ करार दिया। ट्रंप ने पूछा कि क्या बाइडन उन लोगों को भी क्षमादान जारी करेंगे जिन पर 6 जनवरी 2021 के दंगे के मामले में मुकदमा चल रहा है। आपको बता दें कि 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल हिल इमारत पर हमला करके 2020 के चुनावी नतीजों को प्रमाणित करने में बाधा डालने की कोशिश की थी।

Author

  • साहिल सिंह

    पढ़ने-लिखने में इतनी खुशी मिली कि कब किताबों से इश्क़ हो गया, पता ही नहीं चला। इस किताबों के प्रेम ने मुझे कब खबरों की दुनिया में ला खड़ा किया, यह भी समझ नहीं पाया। किताबें मेरी माशूका हैं, तो पत्रकारिता मेरी बेगम। इन दोनों के बीच मैंने अपने सफर की शुरुआत दायित्व मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारी और जुनून के साथ की है। मुझे उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ आपको पसंद आएगा।

    View all posts

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *