#स्पोर्ट्स

IPL खेलने से पहले ही 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, IPL Auction में राजस्थान ने करोड़ों में खरीदकर मचा दी हलचल

Dayitva Media Vaibhav Suryavanshi
Getting your Trinity Audio player ready...

– साहिल सिंह:

वैभव सूर्यवंशी। हो सकता है कि ज्यादा लोग इस नाम से वाकिफ न हों, लेकिन ये नाम फ्यूचर का बड़ा नाम हो सकता है और इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले वक्त में हिन्दुस्तान की सुर्खियों में ये नाम चमक रहा हो। मुमकिन है कि हिन्दुस्तान के क्रिकेट फैन्स इस नाम को लेकर कसमें तक खानी शुरू कर दें। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले कल में ये नाम क्रिकेट सितारों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर की कतार में नज़र आए। कुछ भी हो सकता है, क्योंकि इस नाम पर अभी से दांव लगने शुरू हो गए हैं। जाहिर है कुछ तो है इस नाम में।

वैभव ने कर दिया नाम सार्थक

सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या खास है इस नाम में जिसके लिए इतनी कसीदाकारी हो रही है। तो इस सवाल का जवाब है कि वैभव सूर्यवंशी। इस वक्त सिर्फ 13 साल का है। लेकिन जिस उम्र में लड़के ढंग से अपने नाम का मतलब भी नहीं बता पाते, वैभव ने हिन्दुस्तान के क्रिकेट में अपने नाम के मतलब को सार्थक कर दिखाया। और सूर्य की तरह चमकते हुए इस सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में एक नए सूरज के आगाज का यकीन दिलाया है।

बाकी खिलाड़ियों से अलग है वैभव सूर्यवंशी

सच कहा जाए तो इन दिनों हिन्दुस्तान में IPL खेलना हर लड़के का पहला सपना बन चुका है। भले ही कोई गली मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहा हो, लेकिन उसकी आंखों में IPL का सपना पल रहा होता है। मगर IPL की जर्सी तक पहुँचते पहुँचते बड़े बड़े खिलाड़ियों को कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन वैभव सूर्यवंशी इसीलिए बाकी खिलाड़ियों से अलग है।

राजस्थान रॉयल्स का बड़ा दांव

13 साल के इस क्रिकेटर पर 2025 की IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव लगाया है। बिहार के 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल करके राजस्थान रॉयल्स ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। असल में ये बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा प्राइस है जिसमें वैभव को खरीदा गया। और इसी के साथ ही वैभव IPL ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए जो IPL के इतिहास का रिकॉर्ड है। क्योंकि वैभव अभी महज 13 साल के हैं।

टीम इंडिया के लिए खुलता है रास्ता

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की अच्छी बोली लगी तो कई क्रिकेटरों के खाते में मायूसी आई। वैसे भी आईपीएल खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। क्योंकि टीम इंडिया की जर्सी में खुद को देखने वाले सपने की इसे पहली सीढ़ी भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करें तो उसका भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के रास्ते खुल जाते हैं।

वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली भिड़ी थी राजस्थान से

IPL के मेगा ऑक्शन के दौरान वैभव को लेकर जो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में देखने को मिला वो भी कम दिलचस्प नहीं था। नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स से भिड़ गई। लेकिन बाजी राजस्थान ने मार ली।

30 लाख के बेस प्राइस से 1.10 करोड़ का सफर

अंडर 19 में वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन की वजह से इस खिलाड़ी को 30 लाख का बेस प्राइस मिला था। ऑक्शन में वैभव पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। बात आगे बढ़ी और राजस्थान ने 50 लाख से शुरुआत कर दी। अब राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला देखने वाला हो गया और ऑक्शन में लोगों ने इस बोली का जमकर लुत्फ उठाया।  दिल्ली ने आखिरी बोली 1 करोड़ रुपए की लगाई, तब राजस्थान ने बोली बढ़ाते हुए 1.10 करोड़ रुपए के लिए अपना कार्ड उठा दिया। दिल्ली अब मुकाबले से पीछे हटा और हैमर शॉट के साथ वैभव सूर्यवंशी 1 करोड़ 10 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स का हो गया।

अंडर 19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारा शतक

वैभव मूल रूप से बिहार के हैं। वैभव को बचपन से क्रिकेट का बहुत शौक था। वैभव का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 2023 में वैभव ने रणजी में डेब्यू किया था। उन्होंने 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू मैच खेला। भारत की अंडर 19 टीम के लिए वैभव विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए शतक लगाया था। वैभव ने अंडर 19 ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चेन्नई में एक मैच खेला था जिसमें वैभव ने महज 62 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए थे। अब वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।

उम्र को लेकर हुआ था विवाद

सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू से पहले विवाद हो गया था।जबकि वैभव ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में 12 साल 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन भी बनाए थे।

वैभव की उम्र पर पिता की सफाई

एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन के बाद वैभव की उम्र को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है। इन सभी अफवाहों पर विराम देते हुए वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार ‘बीसीसीआई बोन’ टेस्ट दिया था.  वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है.  हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से ‘एज टेस्ट’ से गुजर सकता है।’

राहुल द्रविड़ ने जमकर की तारीफ

वैभव सूर्यवंशी का सिलेक्शन राजस्थान रॉयल्स की IPL के टीम मे हुआ है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल की तरफ से जारी वीडियो में कहा ‘मुझे लगता है कि उसमें शानदार स्क्ल‍िस हैं। उसके डेवलपमेंट में हम उसको बेहतरीन माहौल दे सकते हैं। वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई।   

Author

  • साहिल सिंह

    पढ़ने-लिखने में इतनी खुशी मिली कि कब किताबों से इश्क़ हो गया, पता ही नहीं चला। इस किताबों के प्रेम ने मुझे कब खबरों की दुनिया में ला खड़ा किया, यह भी समझ नहीं पाया। किताबें मेरी माशूका हैं, तो पत्रकारिता मेरी बेगम। इन दोनों के बीच मैंने अपने सफर की शुरुआत दायित्व मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारी और जुनून के साथ की है। मुझे उम्मीद है कि मेरा लिखा हुआ आपको पसंद आएगा।

    View all posts

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *